
राम आएंगे मैं प्राण त्याग दू जो राम न आये
Ram Aayenge
मैं भक्त तुम्हारी हूँ तुम मेरे प्रभु हो
कुछ और ना मांगू मैं बस तुम दर्शन दे दो
ऐसा दिन नहीं कोई जब तुम याद ना आये
राम आएंगे राम आएंगे
मैं प्राण त्याग दू जो राम न आये
ना तुमसे कोई है तुम सबसे न्यारे है
तुम्हे दुनिया प्यारी है मेरी दुनिया तुम हो
तुम्हे दुनिया प्यारी है मेरी दुनिया तुम हो
मैं हर जगह देखु तुम्हे हर जगह ढूँढू मुझे चैन न आये
राम आएंगे राम आएंगे
मैं प्राण त्याग दू जो राम न आये
दुनिया मारती है ताने राम को ना जाने
मैं इनको भी न बताऊँ मेरी भी ना माने
मेरे सामने तो आओ प्रभु दरश तो दिखाओ
अब रहा ना जाए
राम आएंगे राम आएंगे
राम आएंगे राम आएंगे
मैं प्राण त्याग दू जो राम न आये
सिंगर – स्वाति मिश्रा
Ram Aayenge Bhajan Video