सब साथ खड़े हो जाओ मेरे श्री राम के लिए

सब साथ खड़े हो जाओ मेरे श्री राम के लिए

Sab Sath Khade Ho Jao Mere Shree Ram Ke Liye Lyrics Hindi

सत्य सनातन धर्म के सम्मान के लिए
सत्य सनातन धर्म के सम्मान के लिए
सब साथ खड़े हो जाओ
मेरे श्री राम के लिए ॥

सब साथ खड़े हो जाओ
मेरे प्रभु राम के लिए ॥

राम ही आदि अंत है
शास्वत सत्य यही है
सनातन सबसे पुरातन
राम बिन गत्य नहीं है ॥

अखंड भारत राष्ट्र के
आह्वान के लिए
सब साथ खड़े हो जाओ
मेरे श्री राम के लिए ॥

सब साथ खड़े हो जाओ
मेरे प्रभु राम के लिए ॥

राम द्रोही है जितने उन्हें पहचानना होगा
काल नेमि है कितने ये हमको जानना होगा
आने वाली पीढ़ी के कल्याण के लिए
सब साथ खड़े हो जाओ प्रभु श्री राम के लिए ॥

सब साथ खड़े हो जाओ
मेरे प्रभु राम के लिए ॥

छोड़ दो जाती पाती
तोड़ दो सारे बंधन
अयोध्या फिर से सजी है
राम पे वारो तन मन ॥

हिन्दुओ तुम अपने
हिन्दुओ तुम अपने
स्वाभिमान के लिए
सब साथ खड़े हो जाओ
मेरे श्री राम के लिए ॥

सब साथ खड़े हो जाओ
मेरे प्रभु राम के लिए ॥

राम के वंसज है हम
एक परिवार हमारा
देश और धर्म प्रथम है
यही संकल्प हमारा ॥

जाता मित्तल अपने हिन्दुस्तान के लिए
लिखता मोहित अपने हिंदुस्तान के लिए
सब साथ खड़े हो मेरे श्री राम के लिए ॥

सब साथ खड़े हो जाओ
मेरे प्रभु श्री राम के लिए ॥

सिंगर – कन्हैया मित्तल

Sab Sath Khade Ho Jao Mere Shri Ram Ke Liye Video

Leave a Comment