सबकी बिगड़ी बनाने वाले बाबा अब हमारी भी बिगड़ी बना दो

सबकी बिगड़ी बनाने वाले बाबा अब हमारी भी बिगड़ी बना दो लिरिक्स हिंदी में


Sabki Bigdi Banane Wala Baba Ab Humari Bhi Bigdi Bana Do Lyrics In Hindi

सबकी बिगड़ी बनाने वाले बाबा अब हमारी भी बिगड़ी बना दो
ऊँचे पर्वत शिखर पर है भोले आप आसान सजाये हुए है
आप आसान सजाये हुए है आप आसान सजाये हुए है
हम भी आये है दर पे तुम्हारे दो सहारा हमे भी बचा लो
सबकी बिगड़ी बनाने वाले बाबा अब हमारी भी बिगड़ी बना दो
हो अब हमारी भी बिगड़ी बना दो ॥

आंधियां गम की यूं चल रही है घिर के आया हुआ है अँधेरा
आंधियां गम की यूं चल रही है घिर के आया हुआ है अँधेरा
घिर के आया हुआ है अँधेरा घिर के आया हुआ है अँधेरा
हर कदम लदखाये हुए है हर कदम लदखाये हुए है
हर कदम लदखाये हुए है दो सहारा हमे भी बचा लो
सबकी बिगड़ी बनाने वाले बाबा अब हमारी भी बिगड़ी बना दो ॥

नाव मझधार में आ पड़ी है खेने वाला कोई भी नहीं है
खेने वाला कोई भी नहीं है खेने वाला कोई भी नहीं है
आके पतवार को अब सम्भालो नैया सबकी किनारे लगा दो
सबकी बिगड़ी बनाने वाले बाबा अब हमारी भी बिगड़ी बना दो ॥

सबकी बिगड़ी बनाने वाले बाबा अब हमारी भी बिगड़ी बना दो
ऊँचे पर्वत शिखर पर है भोले आप आसान सजाये हुए है
आप आसान सजाये हुए है आप आसान सजाये हुए है
हम भी आये है दर पे तुम्हारे दो सहारा हमे भी बचा लो
सबकी बिगड़ी बनाने वाले बाबा अब हमारी भी बिगड़ी बना दो
हो अब हमारी भी बिगड़ी बना दो ॥

सबकी बिगड़ी बनाने वाले बाबा अब हमारी भी बिगड़ी बना दो लिरिक्स इंग्लिश में

Sabki Bigdi Banane Wala Baba Ab Humari Bhi Bigdi Bana Do Lyrics In English

Sabki Bigadi Banane Wale Baba Ab Hamri Bhi Bigadi Bana Do
Unche Parvat Shikhar Par Hai Bhole Aap Aasan Sajaye Hue Hai
Hum Bhi Aaye Hai Dar Pe Tumhare Do Sahara Hume Bhi Bacha Lo
Sabki Bigadi Banane Wale Baba Ab Hamri Bhi Bigadi Bana Do

Watch Dholak Bhajan Video

इन ढोलक पर गाने वाले भजन को भी देखे –

Leave a Comment