
मैं तो करने दरश खाटू धाम को गई,
सुनों देखते ही श्याम की दीवानी हो गई,
प्यारी बड़ी लागी मेरे साँवरे की झांकी,
खाटू धाम आके मेरी तकदीर बन गई,
तेरी गली आके मेरा लग गया दिल,
साँवरे के चरणों में मेरी मंज़िल।।
दुनियाँ ये सारी नहीं किसी काम की,
मैं तो हूँ दीवानी खाटू वाले श्याम की,
मन की लगन श्याम चरणों से लागी,
खाली झोली श्याम की दया से भर गई,
तेरी गली आके मेरा लग गया दिल,
साँवरे के चरणों में मेरी मंज़िल।।
मेरे मन में लगन जब से लग गई,
सोइ हुई मेरी तकदीर जग गई,
महिमा निराली बड़ी देखी है यहां की,
श्याम की ये कृपा क्या असर कर गई,
तेरी गली आके मेरा लग गया दिल,
साँवरे के चरणों में मेरी मंज़िल।।
चली आई मैं तो सारा जग छोड़ के,
साँवरे से मन की लगन जोड़ के,
छोड़ा संसार प्रीत श्याम से ही लागी,
मालामाल श्याम की नजर कर गई,
तेरी गली आके मेरा लग गया दिल,
साँवरे के चरणों में मेरी मंज़िल।।
सिंगर – गौरी सखी जी।