साँवरिया मेरा ब्यूटीफुल

झूमती बहारें तुझे देख के रे प्यारे,
खिले बाग़ों में गुल सब के सब कहते हैं,
साँवरिया मेरा ब्यूटीफुल।।

चहरे पर लवली लवली तेरे स्माइल है,
सबसे जुदा रे श्याम तेरा ही स्टाइल है,
लोटस सी आँखें तेरी हनी जैसी बातें,
बातें इन्जॉयफुल सब के सब कहते हैं,
साँवरिया मेरा ब्यूटीफुल।।

राधा के संग जोड़ी अच्छी लगे ड्यूट है,
होठों पे बाजे तेरी मोहिनी फ़्ल्युट है,
क्राउन सरमोर तेरे सजे चित्तचोर,
हार्ट जाए डुल डुल सब के सब कहते हैं,
साँवरिया मेरा ब्यूटीफुल।।

लव यु सब बोले तुझे नर और नारियां,
नन्द के कृष्ण तेरी न्यारी हैं कहानियां,
ओ माई गॉड तू है सबका ही लार्ड,
मेरा डियर वंडरफुल सब के सब कहते हैं,
साँवरिया मेरा ब्यूटीफुल।।

सारा ही वर्ल्ड करे श्याम तुझे लाइक है,
तुमने संवारी राज महर की लाइफ है,
सारा ही वर्ल्ड करे श्याम तुझे लाइक है,
तुमने संवारी हम सब की लाइफ है,
लड़ गए नैन तेरे बन गए बैन,
बोले मोर बुलबुल सब के सब कहते हैं,
साँवरिया मेरा ब्यूटीफुल।।

Leave a Comment