सांवरिया मेरे द्वार तेरे आ गयी रे

सांवरिया तेरी सरकार सजा सुन्दर तेरा दरबार
मैं तो द्वार तेरे आ गयी रे
सांवरिया मेरे द्वार तेरे आ गयी रे।।

महिमा तेरी अप्रम पार
झूम उठा सारा संसार
सांवरिया मेरे द्वार तेरे आ गयी रे।।

लाज रखना बाबा मेरी और नहीं कोई मेरा
अपने पराये देख लिए है सबने ही मुख फेरा ।।

सांवरिया तू बड़ा दिलदार
मेरी सुनले श्याम पुकार
मैं तो द्वार तेरे आ गयी रे
सांवरिया मेरे द्वार तेरे आ गयी रे।।

हर ग्यारस की रात बाबा तेरी ज्योत जगाई
चूरमे भोग लगाया आरती तेरी गयी
मीठे भजनो की बौछार
मैं तो द्वार तेरे आ गयी रे
सांवरिया मेरे द्वार तेरे आ गयी रे।।

सांवरिया के दर्शन पाकर गीता हुई दीवानी
दूर हुआ पतझड़ राजू आये बहार सुहानी
सँवारे जाऊ तुझ पर बलिहार
दर्शन दो मन हुआ बेकरार
सांवरिया मेरे द्वार तेरे आ गयी रे।।

सांवरिया तेरी सरकार सजा सुन्दर तेरा दरबार
मैं तो द्वार तेरे आ गयी रे
सांवरिया मेरे द्वार तेरे आ गयी रे।।

Leave a Comment