Top 30 + Shiv Bhajan Lyrics List 2025 | भगवान शिव के 30 लोकप्रिय भजन लिरिक्स

अगर आप शिव भक्त है और शिवजी के एक से बढ़कर एक लोकप्रिय भजन सुनना चाहते है तो आपके लिए हम 30 (Top Shiv Bhajan Lyrics In Hindi ) शिवजी भजन लिरिक्स लेकर आये है ।


शिव जी को देवादि देव महादेव भी कहा जाता है वो ही महाकाल भी है शिव भवन सबसे सरल भगवन है और सब पर कृपा बरसाने वाले है । शिवजी को आप छोटे-छोटे उपायों और भजन सुनकर नाम जप से भी शिवजी को प्रसन्न किया जा सकता है। प्रत्येक सोमवार को शिवजी की पूजा का विशेष महत्व है। (Superhit Shiv Bhajan in Hindi) भजन गाकर भी शिवजी को प्रसन्न किया जा सकता है। आगे पढ़िए शिवजी के कुछ खास भजन, जिन्हें सुन ने पर या गाने से आप पर भी शिवजी की कृपा बनी रहेगी और आपके सभी बिगड़े काम बनेंगे और आप तरक्की के नए आयाम को छुएंगे…

टॉप शिव भजन लिरिक्स

Top 30+ Shiv Bhajan Lyrics In Hindi

  1. हे शिव शंकर हे अभयंकर
  2. नगेन्द्र हाराये त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय महेश्वराय
  3. ॐ महा देव शिव शंकर शंभु ओमकांत हर त्रिपुरारी
  4. ॐ नमः शिवाय नागेश्वराय भस्मंगिराये गौरी प्रिये नमः शिवाय
  5. ॐकारं बिंदुसंयुक्तं नित्यं ध्यायंति योगिनः
  6. हर हर शंभू शंभू शंभू शिव महादेवा
  7. मेरा मन है तेरा शिवाला शंकर भोले
  8. मन के दुःख संताप मिटेंगे नाम रटेंगे जय शिव शंकर
  9. हर हर बम बम बोल के भक्तो चलो शिव द्वारे पे
  10. शंकर भोलेया बम बम मेरे रोम रोम में शिव है
  11. शिव की भक्ति मे होके मगन शिव और शक्ति को करलो नमन
  12. आज भोले का डमरू बाजेगा सब के द्वार
  13. भोले दी बारात चली गज वज के
  14. लाखो दानी देखि लेकिन तेरी अलग कहानी भोले दानी जय हो भोले दानी
  15. भोले तेरे नाम से गुजरा हमारा
  16. शंकर नमामि शंकर नमामि अंतर्यामी और निष्कामी
  17. मंगल भवन अमंगल हारी उमा सहित जेहि जपत पुरारी
  18. भोले शंकर का लेके नाम चलो चले अमरनाथ शिव धाम
  19. ॐ जय शिव ओंकार प्रभु हर शिव ओंकारा
  20. चार उँगलियाँ एक अंगूठा जग झूठा सच नाम है शंकर
  21. महिमा अप्रमपार है तेरी भोला तेरा नाम शिव शंभु
  22. काशी भी तेरी तेरा केदार है
  23. उज्जैन के राजा कभी किरपा नजरिया दुखिया पे डालना रे
  24. जयकारा सबने बोला है ओ बम बम भोला है
  25. मेरे उज्जैन के महाकाल करदो करदो बेडा पार
  26. हरी हरी भांग का मजा लीजिये
  27. जय शिव शंकर नमामि शंकर
  28. धन धन भोलेनाथ बाट दिये तीन लोक एक पलभर में
  29. जय हो तेरी अमरनाथ बर्फानी तू भुखे को अन्ना देता
  30. बम बम भोले हर हर भोले
  31. देवो के देवा महादेवा

Leave a Comment