श्याम माखन चुराते चुराते अब तो दिल भी चुराने लगें हो

श्याम माखन चुराते चुराते अब तो दिल भी चुराने लगें हो

Shyam Makhan Churate Churate Ab To Dil Bhi Churane Lage Ho Lyrics In Hindi

श्याम माखन चुराते चुराते, अब तो दिल भी चुराने लगें हो,
राधा रानी को ले कर कन्हिया, अब तो रास रचाने लगें हो ॥

देवकी के गर्भ से जो जाए, माँ यशोदा के लाल कहाए,
ग्वाल बालों के संग मे कन्हिया, अब तो गौए चराने लगें हो ॥

मोह ब्रह्मा का जिस ने घटाया, मान इन्द्र का जिस ने मिटाया,
स्वयं बन कर पुजारी कन्हिया, अब तो गिरिवर पूजाने लगें हो ॥

श्याम ने ऐसी वंसी बजायी, तान सखिओं के दिल मे समायी,
राधा रानी संग में कन्हैया, रास मधुवन रचाने लगें हो ॥

श्याम माखन चुराते चुराते, अब तो दिल भी चुराने लगें हो,
राधा रानी को ले कर कन्हिया, अब तो रास रचाने लगें हो ॥

Latest Dholak Bhajan Lyrics

Shyam Makhan Churate Churate Ab To Dil Bhi Churane Lage Ho

इन ढोलक भजन को भी देखे –

Leave a Comment