सुबह सुबह ले हरी का नाम बन जायेंगे बिगड़े काम

YouTube Fallback Thumbnail

सुबह सुबह ले हरी का नाम बन जायेंगे बिगड़े काम

Subah Subah Le Hari Ka Naam Ban Jayenge Bigde Kaam

ॐ नारायणा ॐ नारायणा
ॐ नारायणा ॐ नारायणा

सुबह सुबह ले हरी का नाम
बन जायेंगे बिगड़े काम
सुबह सुबह ले हरी का नाम
बन जायेंगे बिगड़े काम
सुबह सुबह ले हरी का नाम
कट जायेगे कष्ट तमाम
सुबह सुबह ले हरी का नाम।।

पूर्व पश्चिम उतर दक्षिण
विष्णु जी के चारो धाम
जगनाथ द्वरिका बदरीनाथ
और है श्री रामेश्वर धाम
सुबह सुबह ले हरी का नाम।।

हर युग में प्रभु आके धरा पे
किया हर इक जन का कल्याण
द्वपार पे तुम कृष्ण बन गए
त्रेता में बन आये राम
सुबह सुबह ले हरी का नाम।।

चाहे सुख चाहे दुःख हो
भगती पथ सदा रखना थाम
श्री मन नारायण तू जपले
ना कोई मोल न लगता धाम
सुबह सुबह ले हरी का नाम।।

Subah Subah Le Hari Ka Naam Ban Jayenge Bigde Kaam – Beautiful Vishnu Bhajan

Leave a Comment