सुहागन हूँ सुहागन को ना कुछ चाहिए

सुहागन हूँ सुहागन को ना कुछ चाहिए,ना कुछ चाहिए
पति की माँ लम्बी उमर चाहिए,
पति की हो लम्बी उमर चाहिये
पति की माँ लम्बी उमर चाहिये उमर चाहिये।।

कोई माँगे सोना कोई चाँदी माँ,
कोई माँगे सोना कोई चाँदी माँ,
कोई माँगे हीरा कोई मोती माँ,
कोई माँगे हीरा कोई मोती माँ,
ना सोना ना चांदी ना हीरा चाहिए माँ,
माँ मांग का सिन्दूर अमर चाहिए अमर चाहिए।।

सुहागन हूँ सुहागन को ना कुछ चाहिए,
पति की माँ लम्बी उम्र चाहिए,
पति की माँ लम्बी उमर चाहिये उमर चाहिये।।

कोई माँगे बंगला कोई गाड़ी माँ कोई गाड़ी माँ,
कोई मांगे दौलत, कोई शोहरत माँ, कोई शोहरत माँ,
ना बंगला ना गाड़ी ना कुछ चाहिए,
जीवन का साथी अमर चाहिए।।

सुहागन हूँ सुहागन हूँ सुहागन हूँ,
सुहागन को ना कुछ चाहिए,
पति की हो लम्बी उमर चाहिए,
पति की माँ लम्बी उमर चाहिये।

कोई मांगे महल, दो महल ओ माँ, दो महल ओ माँ,
कोई मांगे आभूषण गहना ओ माँ,
ना महल ना दुमहला ना कुछ चाहिए,
पति की माँ लम्बी उमर चाहिये उमर चाहिये।।

सुहागन हूँ सुहागन हूँ सुहागन हूँ,
सुहागन को ना कुछ चाहिए, ना कुछ चाहिए
पति की माँ लम्बी उमर चाहिए,
पति की माँ लम्बी उमर चाहिये उमर चाहिये।।

कोई मांगे बेटा कोई बेटी माँ, कोई बेटी माँ,
कोई मांगे रूपया, कोई पैसा माँ, कोई पैसा माँ,
ना रूपया ना पैसा, ना कुछ चाहिए न कुछ चाहिए ,
माँ सारा परिवार सुखी चाहिए
पति की हो लम्बी उमर चाहिये उमर चाहिये।।

सुहागन हूँ सुहागन को ना कुछ चाहिए, ना कुछ चाहिए
पति की हो लम्बी उमर चाहिए,
पति की माँ लम्बी उमर चाहिये।

https://www.youtube.com/watch?v=cGHEfi1Lotw

Leave a Comment