सुन ओ भोले भोले मेरा दिल ये बोले

महादेव मेरा देवा मेरा
देवों के देवा देवों के देवा
सुन ओ भोले भोले, मेरा दिल ये बोले,
तेरे साये में रहना है मुझे भोले।।

अपना बना ले ना भोले,जैसा तूने गौरा को बनाया,
अपना बना ले ना भोले, जैसा तूने गंगा को बनाया,
मैं तो बस तेरा, तेरा, हां तेरा,
भोले हो के रह गया,तेरा होके रह गया,
भोले हो के रह गया,तेरा होके रह गया।।

सुन ओ भोले भोले, मेरा दिल ये बोले,
तेरे साये में रहना है मुझे भोले।।

जब से लागी प्रीत ओ शंभू, मोह माया से नाता टूटा,
तेरी धुन में रमता जाऊं, खबर नहीं कब रिश्ता छुटा,
जन्म ना देना, सांस ना देना, तेरे पास रहना है भोले,
अपना बना ले ना भोले, जैसा तूने नंदी को बनाया,
अपना बना ले ना भोले, जैसा कैलाश को बनाया,
मैं तो बस तेरा, तेरा, हां तेरा,
भोले हो के रह गया,तेरा होके रह गया,
सुन ओ भोले भोले,मेरा दिल ये बोले,
तेरे साये में रहना है मुझे भोले।।

सुन ओ भोले भोले, मेरा दिल ये बोले,
तेरे साये में रहना है मुझे भोले।।

Leave a Comment