ओ खाटू वाले श्याम तुझे हम रंग देंगे

फागुन आया रंग रंगीला बरसे रंग गुलाल,
रंगलो श्याम सांवरिया को सब हो जाओ मालामाल,
फागुन में खाटू आएंगे संग रंग गुलाल भी लाएंगे,
तेरी सांवली सूरत को गुलाबी कर देंगे,
सुन साँवरिया सरकार तुझे हम रंग देंगे,
ओ खाटू वाले श्याम तुझे हम रंग देंगे।।

जिस रंग में रंगे कर्मा बाई,
जिस रंग में रंगे मीरा बाई,
भक्ति के रंग में श्याम तुम्हे हम रंग देंगे,
सुन साँवरिया सरकार तुझे हम रंग देंगे,
ओ खाटू वाले श्याम तुझे हम रंग देंगे।।

तुम रास रचाने आओगे रंग केसरिया बरसाओगे,
केसरिया रंग में तुम्हे हम रंग देंगे,
सुन साँवरिया सरकार तुझे हम रंग देंगे,
ओ खाटू वाले श्याम तुझे हम रंग देंगे।।

चाहे जिस भी रंग में रंग लेना खाटू में हमको रख लेना,
तेजू को यकीन हैं श्याम मुझे भी रंग देंगे,
सुन साँवरिया सरकार तुझे हम रंग देंगे,
ओ खाटू वाले श्याम तुझे हम रंग देंगे।।

फागुन में खाटू आएंगे संग रंग गुलाल भी लाएंगे,
तेरी सांवली सूरत को गुलाबी कर देंगे,
सुन साँवरिया सरकार तुझे हम रंग देंगे,
ओ खाटू वाले श्याम तुझे हम रंग देंगे।।

Leave a Comment