सुनो जी भैरव लाडले कर जोड़ कर विनती करूँ

सुनो जी भैरव लाडले कर जोड़ कर विनती करूँ

Suno Ji Bhairav Ladale Kar Jod Kar Vinti Karu Aarti Lyrics Hindi

सुनो जी भैरव लाडले, कर जोड़ कर विनती करूँ
कृपा तुम्हारी चाहिए, में ध्यान तुम्हारा ही धरूँ।।

मैं चरण छूता आपके, अर्जी मेरी सुन सुन लीजिए
मैं हूँ मति का मंद, मेरी कुछ मदद तो कीजिए
महिमा तुम्हारी बहुत, कुछ थोड़ी सी मैं वर्णन करूँ
सुनो जी भैरव लाडले, कर जोड़ कर विनती करू।।

करते सवारी श्वानकी, चारों दिशा में राज्य है
जितने भूत और प्रेत, सबके आप ही सरताज हैं
हथियार है जो आपके, उनका क्या वर्णन करूँ
सुनो जी भैरव लाडले, कर जोड़ कर विनती करूँ।।

माताजी के सामने तुम, नृत्य भी करते हो सदा
गा गा के गुण अनुवाद से, उनको रिझाते हो सदा
एक सांकली है आपकी तारीफ़ उसकी क्या करूँ
सुनो जी भैरव लाडले, कर जोड़ कर विनती करूँ।।

बहुत सी महिमा तुम्हारी, मेहंदीपुर सरनाम है
आते जगत के यात्री बजरंग का स्थान है
श्री प्रेतराज सरकारके, मैं शीश चरणों मैं धरूँ
सुनो जी भैरव लाडले, कर जोड़ कर विनती करूँ।।

निशदिन तुम्हारे खेल से, माताजी खुश होती रहें
सर पर तुम्हारे हाथ रखकर आशीर्वाद देती रहे
कर जोड़ कर विनती करूँ अरुशीश चरणों में धरूँ
सुनो जी भैरव लाड़ले, कर जोड़ कर विनती करूँ।।

Singer – Tarun Sagar

Suno Ji Bhairav Ladale Kar Jod Kar Vinti Karu Aarti Video

Sunoji Bhairav Laadle -Bhairav Aarti Lyrics

Leave a Comment