तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है

तेरे साथ है तो मुझे क्या कमी है
मेरी जिंदगी में तुहि रोशनी है ।।

तेरा साथ है तो सुखी है जो जीवन
ये रेहमत तेरी है
मेरी धड़कनो में ये साँसे तेरी है
तेरा साथ है तो ।।

तेरे साथ है तो मुझे क्या कमी है
मेरी जिंदगी में तुहि रोशनी है ।।

मुझको कैसे सताए जमाना
चले साथ हरदम मेरे तू कान्हा
मेरे हर गमो को है तुमने है टाला
मेरे हर गमो को है तुमने है टाला
बाबुल सा बनके तुमने मुझे पला।।

तेरे साथ है तो मुझे क्या कमी है
मेरी जिंदगी में तुहि रोशनी है ।।

गीत है जीवन सरगम तू बाबा
कोई हो ना हो संग तू है बाबा
कोई हो ना हो संग तू हरदम है बाबा।।

गलत रस्ते से सदा तू बचता
ये दुनिया है क्या
दुनिया है क्या बनके रास्ता तू दिखता ।।

तेरे साथ है तो मुझे क्या कमी है
मेरी जिंदगी में तुहि रोशनी है।।

तुझपे भरोसा है खुद से ज्यादा
निभाता है तू जो किया तूने वादा
तेरी रोशनी है तो देखु नज़ारे
निर्बल ये चलता है तेरे सहारे।।

तेरे साथ है तो मुझे क्या कमी है
मेरी जिंदगी में तुहि रोशनी है ।।

तेरे साथ है तो मुझे क्या कमी है
हर एक मुश्किल सरल लग रही है
हर एक मुश्किल सरल लग रही है
मुझे झोपड़ी भी महल लग रही है।।

तेरे साथ है तो मुझे क्या कमी है
अंधेरो से भी मिल रही रोशनी है।।

Leave a Comment