तेरी हो रही जय जयकार मैया आ जाओ

तेरी हो रही जय जयकार मैया आ जाओ,
तेरी महिमा अपरम्पार मैया आ जाओ,
तेरी हो रही जय जयकार मैया आ जाओ।।

मईया मेरी शेरावाली, मैया मेरी ज्योतावाली,
मईया मेरी पहाड़ावाली, मैया मेरी मेहरावाली,
हो करके शेर सवार, मैया आ जाओ,
तेरी हो रही जय जयकार, मैया आ जाओ,
तेरी महिमा अपरम्पार, दर्श दिखा जाओ।।

चने हलवा का भोग लगाऊ, लाल चुनरियां तुम्हे उड़ाऊ,
ध्वजा नारियल तुमको चढ़ाऊ, पान सुपारी तुमको चढ़ाऊ,
तुम रखने हमारा मान, मैया आ जाओ,
तेरी हो रही जय जयकार, मैया आ जाओ,
तेरी महिमा अपरम्पार, दर्श दिखा जाओ।।

दुर्गा रूप में आजा मेरी मैया काल रूप में आजा मेरी मैया,
पापियों को मार मिटाजा मेरी मैया दुष्टो को मार मिटाजा मेरी मैया,
कहे बिटिया प्रियंका आज कष्ट मिटा जाओ,
तेरी हो रही जय जयकार मैया आ जाओ,
तेरी महिमा अपरम्पार दर्श दिखा जाओ।।

Leave a Comment