
तेरी कृपा से ही मैं गुण तेरे गाता हूं लिरिक्स
तेरी कृपा से ही मैं गुण तेरे गाता हूं,
सेवा मिलती उससे परिवार चलाता हूं
दीनो का बंधु है हारे का साथी है,
हर बुझते दीपक की तूही तो बाती है,
अपने दिल की बाते बस तुम्हे सुनाता हु,
सेवा मिलती उससे परिवार चलाता हूं
कलियुग में गर तुझसा दातार नही होता,
ये बेड़ा गरीबों का कभी पार नहीं होता,
पग पग पर मैं तुझको मेरे संग में पाता हूं,
सेवा मिलती उससे परिवार चलाता हूं
तेरी कृपा बाबा बस यूंही मिलती रहे,
तेरा नाम ले लेकर मेरी गाड़ी चलती रहे,
कहे श्याम शूकर तेरा हर रोज मनाता हूं,
सेवा मिलती उससे परिवार चलाता हूं
Teri Kripa Se Hi Main Gun Tere Gata Hoon Lyrics
इन खाटू श्याम भजन को भी देखे –
- रंगो की महकी खुशबू फागण का महीना आ गया
- हो आयो रे फागण अलबेलो फिर से आ गयो
- कैया घुंघटीयो उठाऊं म्हाने पाप लागे
- श्याम के मेले में भक्तो के रेले में चल खाटू
- भीगी जाए ये खाटू नगरिया ओ श्याम सांवरिया के द्वारे
- खाटू वाला साथ मेरे चल रहा है
- तेरे दर्शन की ललक सँवारे लगाई है
- तुझे जबसे देखा है ओ सांवरे
- ॐ जय श्री श्याम हरे ओ बाबा जय श्री श्याम हरे