Top 25 + Khatu Shyam Bhajan Lyrics 2024 | खाटू श्यामजी भजन लिरिक्स

टॉप खाटू श्यामजी भजन लिरिक्स

Top Khatu Shyam Bhajan Lyrics In Hindi

  1. हम हारे हारे तुम हारे के सहारे
  2. ऐसी मस्ती कहा मिलेगी श्याम नाम रस पीले
  3. खाटू श्याम तेरे नाम के दीवाने हो गए
  4. है तेरा मंदिर जगह जगह है तेरा कीर्तन जगह जगह
  5. ये तन भी तेरा है ये मन भी तेरा है सबकुछ तेरा है मेरे श्याम
  6. मत भूलो श्री श्याम नाम को जाना सागर पार है
  7. इस लायक मैं नही था फिर भी तूने खूब दिया है येतो प्रेम है तेरा श्याम
  8. श्याम बाबा की जय जय कार बोलो जी बोलो
  9. श्याम दिन फिर गये मेरे
  10. चलते फिरते ये माटी के पुतले तुमने कैसे बनाए हुए है
  11. दुनिया से मैं हारा तो आया तेरे द्वार
  12. साँवरे के दीवानो की महफ़िल आज फिर से सजाई गयी है
  13. इतनी किरपा संवारे बनाये रखना
  14. जिसको तेरा भरोसा जिसको तेरा सहारा
  15. सब झूमो नाचो वो आने वाला है
  16. बाबा ऐसा मंतर मार दे मेरे हो ज़ाये वारे न्यारे
  17. बिगड़ी संवार देता है तू जिंदगी भी उधर देता है
  18. मैंने सुना तु यार गरीबों का
  19. श्याम खाटू वाले कृपा कर दे
  20. अच्छे बुरे भी जैसे हालात में तू रखना
  21. दुख सुख इस जीवन के 2 पार्ट हैं
  22. दरबार में आकर बाबा को तू अपना हाल सुनाएं जा
  23. तुम ही श्याम अपने सगरे पराये काम पड़ा तो तुम्ही श्याम आये
  24. तुमने जिसको दिया सहारा उसको मिला किनारा है
  25. कीर्तन में भगवान आते है
  26. एक बार हमसे संवारे नजरे मिलाइये
  27. जबसे तेरी मेरी मुलाकात हो गयी सारे कहते है की करामात हो गयी
  28. मेरी श्याम ने पकड़ी बाँह हो गई बल्ले बल्ले
  29. फैन है जी फैन है हम श्याम तेरे फ़ैन है
  30. तेरे बिना श्याम हमतो कुछ भी नहीं है
  31. छूटे कभी ना ये दामन तुम्हारा
  32. करूँ तेरा शुक्रिया

Leave a Comment