तुझको दवा में भोले का नाम चाहिए

राजा हो या भिखारी सबको यही बिमारी,
जिसको भी देखो भैया टेंशन में दुनिया सारी,
टेंशन से अगर तुझको आराम चाहिए,
तुझको दवा में भोले का नाम चाहिए।।

राजा हो या भिखारी सबको यही बिमारी,
जिसको भी देखो भैया टेंशन में दुनिया सारी,
टेंशन से अगर तुझको आराम चाहिए,
तुझको दया में भोले का नाम चाहिए।।

तू छोड़ दे कपट को मत कर किसी से धोखा
इंसान को मिलता है जीवन में एक मौका,
भोले का नाम लेना सुबह शाम चाहिए
तुझको दया में भोले का नाम चाहिए।।

भोले का नाम रट ही जीवन में काम आये
ये नाम ही इंसान को हर कष्टों से बचाये
भोले का नाम रत्न आठो याम चाहिए
तुझको दवा में भोले का नाम चाहिए।।

मुझको दवा में भोले का नाम चाहिए
राजा हो या भिखारी सबको यही बिमारी,
जिसको भी देखो भैया टेंशन में दुनिया सारी,
टेंशन से अगर तुझको आराम चाहिए,
मुझको दवा में भोले का नाम चाहिए।।

ये सारा जहां इस नाम के सहारे,
ये नाम ही करता है भक्तो के वारे न्यारे ,
तुझे भीमसेन और क्या इनाम चाहिए ,
मुझको दवा में भोले का नाम चाहिए।।

सिंगर -कुमार मयंक गौर जी।

Leave a Comment