
वीरों के वीर महावीर तू तेरा नाम ये प्यारा है,
वीरों के वीर महावीर तू तेरा नाम ये प्यारा है,
हे बलशाली हे बजरंगी तेरा महिमा न्यारा है।।
भूत पिशाच निकट नहीं आवे,महावीर जब नाम सुनावे,
हाथ गधा सोभे माथे मुकुट कितना सुंदर नजारा है,
हे बलशाली हे बजरंगी तेरा महिमा न्यारा है।।
बाल समय में सूरज को खाया,तीनो लोग अंधेरा छाया,
सोने की लंका तू ने जलाया गजब ये लीला तुम्हारा है,
हे बलशाली हे बजरंगी तेरा महिमा न्यारा है।।
Veero Ke Veer Mahaveer Tu Tera Naam Ye Pyara Hai Lyrics
इन हनुमान भजन को भी देखे –