ये खाटू वाला श्याम बाबा हारे का सहारा है
ये खाटू वाला श्याम बाबा हारे का सहारा है
आया चढ़ के लीले पे जब भक्त ने पुकारा है
ये खाटू वाला श्याम बाबा हारे का सहारा है।।
पड़ी जब भी मुश्किल तो दिया श्याम ने सहारा है
ऐ खाटू वाले श्याम तेरी हर बात निराली है
तेरे दर आने वाला कभी गया नहीं कोई खाली
शरण में आया जो उसको भी अपनाया है
बीटा नरसी का तू भात भरने आया है।।
पड़ी जब भी मुश्किल तो दिया श्याम ने सहारा है
श्याम बिना इस जग में तो हर कोई न हमारा है
ये खाटू वाला श्याम बाबा हारे का सहारा है।।
श्याम तेरे भक्तो ने जब भी पुकारा है
जब जब भी तेरे दर पर श्याम भक्तो ने पुकारा है
भक्तो की लाज बचाई और पल में दिया सहारा
तू ही है खाटू वाला हम भक्तो के हर संकट को टाला।।
श्याम तेरे भक्तो ने जब भी पुकारा है
श्याम तेरे भक्तो ने जब भी पुकारा है
सुन पुकार भक्तो की श्याम दौड़ा दौड़ा आया है
ये खाटू वाला श्याम बाबा हारे का सहारा है।।
ये खाटू वाला श्याम बाबा हारे का सहारा है
ये खाटू वाला श्याम बाबा हारे का सहारा है
आया चढ़ के लीले पे जब भक्त ने पुकारा है
ये खाटू वाला श्याम बाबा हारे का सहारा है।।