
यूँ ही होता रहे तेरा ये दीदार सांवरे
Yuhi Hota Rahe Tera Ye Deedar Sanware Lyrics
यूँ ही होता रहे तेरा ये दीदार सांवरे,
यूँ ही होता रहे तेरा ये दीदार सांवरे,
मेरी बगिया में तू है तो बहार सांवरे
मेरी बगिया में तू है तो बहार सांवरे।।
कोई तेरे जैसा कहा दिलदार सांवरे,
किसी और ने किया ना ऐतबार सांवरे,
तेरा मुझपे बड़ा है उपकार सांवरे,
मेरी बगिया में तू है तो बहार सांवरे,
यूँ ही होता रहे तेरा ये दीदार सांवरे,
मेरी बगिया में तू है तो बहार सांवरे।।
मेरी दिल की लगी को ना तोड़ना,
हाथ थामा है तो कभी भी ना छोड़ना,
मोहे संग संग ले चल उस पार सांवरे,
दिल कैसे ये लगेगा इस पार सांवरे,
जहाँ तू है वही मेरा घर बार सांवरे,
मेरी बगिया में तू है तो बहार सांवरे।।
यूँ ही होता रहे तेरा ये दीदार साँवरे,
यूँ ही होता रहे तेरा ये दीदार साँवरे,
मेरी बगिया में तू है तो बहार सांवरे।।
जिसका कोई नही उसका सहारा तू,
बाबा डूबते को फिर से उबारा तू,
ओर पालन हारे मेरे सरकार सांवरे,
मेरी थामे रहना यूँ ही पतवार सांवरे,
‘लहरी’ नमन करू बार बार सांवरे
मेरी बगिया में तू है तो बहार सांवरे।।
यूँ ही होता रहे तेरा ये दीदार साँवरे,
मेरी बगिया में तू है तो बहार सांवरे।।
कोई तेरे जैसा कहा दिलदार सांवरे,
किसी और ने किया ना ऐतबार सांवरे,
तेरा मुझपे बड़ा है उपकार सांवरे,
मेरी बगिया में तू है तो बहार सांवरे,
यूँ ही होता रहे तेरा ये दीदार सांवरे,
मेरी बगिया में तू है तो बहार सांवरे।।
यूँ ही होता रहे तेरा ये दीदार साँवरे,
यूँ ही होता रहे तेरा ये दीदार साँवरे,
मेरी बगिया में तू है तो बहार सांवरे।।
Khatu Shyam Lyrics Yuhi Hota Rahe Tera Ye Deedar Sanware
Yuhi Hota Rahe Tera Ye Deedar Sanware
Yuhi Hota Rahe Tera Ye Deedar Sanware
Singer- Uma Lahiri