
सबकुछ मिला रे भोले रेहमत से तेरी लिरिक्स हिंदी
सबकुछ मिला रे भोले रेहमत से तेरी
तूने ही है सुनी इल्तिजा मेरी
बन के फ़क़ीर मैं चल्या राह में तेरी
तू ना मिल्या मुझको आस है तेरी
सबकुछ मिला रे भोले रेहमत से तेरी।।
तन एक मंदिर है ,रूह एक ज़रिया,
तन एक मंदिर है ,रूह एक ज़रिया,
तू ना मिलेगा चाहे खोज लो दरिया,
रहता है कहाँ पे तू किस देश भेष में
मिल जा मुझे बस सुन ले
इतनी सी फरियाद।।
ना कोई अपना है, सब है पराया
तुझ से ही है मोहब्बत बेइंतिहा मेरी ।
सब कुछ मिला रे भोले,रहमत से तेरी
तूने ही है सुनी इल्तिज़ा मेरी ।।
बन के फ़कीर मैं चल्या राह में तेरी
तू न मिलया मुझको आस है तेरी ।।
कठिन सफर में, बन के,
फ़िरा बंजारा, राह में काँटे हैं,
फिर भी क्या खूब है नज़ारा,
जानता है तू भोले हर चित्त की चोरी
तूने है थामी मेरे जीवन की ये डोरी
मेरी ये सांस तू है मेरा विश्वाश तू है
किस्मत की है ना जरूरत,
लक़ीरों को मेरी,
सब कुछ मिला रे भोले,
रहमत से तेरी
तूने ही है सुनी इल्तिज़ा मेरी ।
बन के फ़कीर मैं चला राह में तेरी
तू न मिलया मुझको आस है तेरी ।।
सब कुछ मिला रे भोले,रहमत से तेरी
तूने ही है सुनी इल्तिज़ा मेरी।
बन के फ़कीर मैं चल्या राह में तेरी
तू न मिलया मुझको आस है तेरी ।।
शिव चालीसा | शिव आरती | शिव भजन
Sab Kuch Mila Re Bhole Rahmat Se Teri in English Lyrics
Sab Kuchh Mila Re Bhole Rahmat Se Teri,
Tune Hi Hai Suni Iltaza Meri, Ban Ke Fakir Main Chalya Rah Me Teri
Watch Bhole Bhajan Song Music