
बाबा भोलानाथ है हमारा तुम्हारा लिरिक्स
Baba Bholenath Hai Humara Tumhara Lyrics
बाबा भोलानाथ है हमारा तुम्हारा हमारा तुम्हारा,
महाकाल की नगरी मे पाऊं जनम दोबारा
शम्भू शम्भू शम्भू शम्भू शम्भू शम्भू
शंकर भोलानाथ है हमारा तुम्हारा लिरिक्स
शंकर भोलानाथ है हमारा तुम्हारा हमारा तुम्हारा,
महाकाल की नगरी मे पाऊं जनम दोबारा
इस नगरी के कंकर पत्थर हम बन जाए,
भक्त हमारे ऊपर चढ़कर मंदिर जाए,
भक्तजनो के पाव पड़े तो हो उद्धार हमारा,
भक्तजनो के पाव पड़े तो हो उद्धार हमारा,
बाबा भोलानाथ है हमारा तुम्हारा तुम्हारा हमारा
जब भी ये तन त्यागु त्यागु क्षिप्रा तट पर ,
इतना करना स्वामी ओर मरु मर्घत पर ,
मेरी भसमी चड़े आप पर पाउ प्यार तुम्हारा,
बाबा भोलानाथ है हमारा तुम्हारा तुम्हारा हमारा
जय भोला भंडारी जय गौरा त्रिपुरारी,
रखियो लाज हमारी गौरा त्रिपुरारी,
जब भी जनम मिलेगा गाऊं भजन तुम्हारा,
बाबा भोलानाथ है हमारा तुम्हारा
शंकर भोला नाथ है हमारा तुम्हारा हमारा तुम्हारा,
महाकाल की नगरी मे पाउ जनम दोबारा
बाबा भोलानाथ है हमारा तुम्हारा हमारा तुम्हारा,
महाकाल की नगरी मे पाऊं जनम दोबारा
महाकाल की नगरी मे पाऊं जनम दोबारा
बाबा भोलानाथ है हमारा तुम्हारा हमारा तुम्हारा,
बाबा भोलानाथ है हमारा तुम्हारा हमारा तुम्हारा,
प्यारा भोलानाथ है हमारा तुम्हारा तुम्हारा हमारा
Pradeep Mishraji Ke Bhajan