
अर्ज़ करूँ मैं तुमसे हे शिव शंकर शम्भू
Arz Karu Tumse Hey Shiv Shankar Shambhu
अर्ज़ करूँ मैं तुमसे हे शिव शंकर शम्भू,
एक बार आओ मेरे अगना हे मेरे शिव शंकर शम्भू,
अर्ज़ करूँ मैं तुमसे हे शिव शंकर शम्भू,
अरमान यही इक मन में है,
आने से तेरे बहार आये,
खिलता ये फूल चमन में है,
कोना कोना महकदो हे मेरे शिव शंकर शम्भू
कोना कोना महकदो हे मेरे शिव शंकर शम्भू
पलके अपनी बिछउ मैं दूध से तुझे निहलाऊं मैं
आसान तेरा बिछौन मैं चरणों में ध्यान लगाऊं मैं
तेरा भजन करू गुणगान करू हे मेरे शिव शंकर शम्भू
अर्ज़ करूँ मैं तुमसे हे शिव शंकर शम्भू,
एक बार आओ मेरे अगना हे मेरे शिव शंकर शम्भू
अर्ज़ करूँ मैं तुमसे हे शिव शंकर शम्भू,
Arz Karu Tumse Hey Shiv Shankar Shambhu
Arz Karu Main Tumse Hey Shiv Shankar Shambhu
Ek Baar Aao Mere Agna He Mere Shiv Shankar Shambhu
Arz Karu Main Tumse Hey Shiv Shankar Shambhu
Watch Arz Karu Tumse Hey Shiv Shankar Shambhu Video
इन शिव भजन को भी देखे –
- एक बार जो तेरे चरण पड़े शिव भजन लिरिक्स
- मेरे भोलेनाथ भंडारी कहलाते है त्रिपुरारी
- हमे धन दौलत की चाह नहीं हम शिव के चेले है
- आया सावन का सोमवार
- मेला लगया भोले दा शिव भजन
- भोर भाई अब जागो भोले भक्त खड़े है द्वार पे तेरे
- ओ भोले की बारात आगयी शिव भजन
- उतरे मुझमे आदियोगी शिव भजन
- ओ दुनिया के रखवाले भोले शंकर डमरू वाले
- सुबह की पहली किरणों में शिव का रूप समाया
- जागो भोले नाथ सुनो अरज हमारी
- मन भोले से गौरी हार गयी रे
- सदा शिव बम बम भोले बोलो रे बोलो बम बम भोले
- जय जय शंकर त्रिपुरारी शिव भजन
- एक लोटा जल चढ़ाओ ध्यान बस दो पल लगाओ शिव भजन
- ओ भोले मेरा पापी मन डोले शिव भजन