
ओ सजनी चलो बधाई देने नंद घर लाला आयो है
O Sajani Chalo Badhai Dene Nand Ghar Lala Aayo Hai Lyrics
ओ सजनी चलो बधाई देने, नंद घर लाला आयो है,
लाला आयो है, नंद घर लाला आयो है ।।
ओ सजनी चलो बधाई देने,
नंद घर लाला आयो है,
लाला आयो है,
नन्द घर लाला आयो है ,
ओ सजनी चलों बधाई देने,
नंद घर लाला आयो है।।
नन्द घर आनंद भये जय कन्हैया लाल की
नन्द घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की
यशोदा के लाला भये जय कन्हैया लाल की
यशोदा के लाला भये जय कन्हैया लाल की
आनंद उमंग भये जय कन्हैया लाल की
आनंद उमंग भये जय कन्हैया लाल की
ओ सजनी चलो बधाई देने,
नंद घर लाला आयो है ।।
मैं तो नन्द भवन में दिग जाउंगी
मैं तो नन्द भवन में दिग जाउंगी
मैं तो नन्द बाबा के दिग जाउंगी
मैं तो नन्द बाबा के दिग जाउंगी
हाँ बधाई लेके आउंगी
हाँ बधाई लेके आउंगी ।।
मैंने सुना है वह लाला भयो है
लाला भी जग से निराला भयो है
जाके लाला के दर्शन पाऊँगी
ओ सजनी चलो बधाई देने,
नंद घर लाला जायो है ।।
ओ सजनी चलो बधाई देने,
नंद घर लाला आयो है,
लाला आयो है,
ओ सजनी चलों बधाई देने,
नंद घर लाला आयो है ।।
सिंगर – साध्वी पूर्णिमा दीदी