
करके इशारों बुलाए गई रे बरसाने की छोरी राधा गोरी गोरी
Karke Isharo Bulaye Gai Re Barsane Ki Chhori Radha Gori Gori
करके इशारों बुलाए गई रे,
करके इशारों बुलाए गई रे,
बरसाने की छोरी राधा गोरी गोरी
बरसाने की छोरी राधा गोरी गोरी ॥
करके इशारों बुलाए गई रे,
करके इशारों बुलाए गई रे,
बरसाने की छोरी राधा गोरी गोरी
बरसाने की छोरी राधा गोरी गोरी॥
जो कान्हा मेरो गाँव ना जानों,
जो कान्हा मेरो गाँव ना जानों,
ऊँचो बरसानों बताय गई रे,
ऊँचो बरसानों बताय गई रे,
कौन बरसाने की छोरी राधा गोरी गोरी
बरसाने की छोरी राधा गोरी गोरी॥
करके इशारो बुलाये गई रे,
बुलाय गयी रे,बरसाने की छोरी,
राधा गोरी गोरी, राधा गोरी गोरी ॥
मेरे अँगना में तुलसी को बिरवा,
तुलसी को बिरवा बताय गई रे,
तुलसी निशानी बताये गई रे
बरसाने की छोरी, राधा गोरी गोरी,
करके इशारो बुलाये गई रे, बुलाये गई रे,
बरसाने की छोरी,राधा गोरी गोरी
बरसाने की छोरी,राधा गोरी गोरी॥
जो कान्हा मेरो घर नहीं जानों,
ऊँची हवेली बताये गई रे, बरसाने की छोरी,
राधा गोरी गोरी, राधा गोरी गोरी,
करके इशारो बुलाये गई रे,
बुलाय गयी रे, बरसाने की छोरी,
राधा गोरी गोरी, राधा गोरी गोरी ॥
जो कान्हा मेरो नाम ना जाने,
जो कान्हा मेरो नाम ना जाने,
राधा रंगीली बताये गई रे,
राधा रंगीली बताये गई रे,
बरसाने की छोरी,राधा गोरी गोरी
बरसाने की छोरी,राधा गोरी गोरी ॥
करके इशारो बुलाये गई रे,
बुलाये गई रे,बरसाने की छोरी,
राधा गोरी गोरी, राधा गोरी गोरी ॥
सब सखियाँ में श्यामा जू प्यारी
सब सखियाँ में राधा जू प्यारी
सब सखियाँ में राधा जू प्यारी
मोहन के मन को लुभाये गई रे
बरसाने की छोरी राधा राधा गोरी गोरी ॥
करके इशारो बुलाये गई रे,
बुलाये गयी रे, बरसाने की छोरी,
राधा गोरी गोरी, राधा गोरी गोरी
राधा गोरी गोरी, राधा गोरी गोरी ॥
सिंगर – इंद्रेश जी और बी प्राक जी
इन टॉप कृष्णा भजन को देखे –
- राधा और कृष्णा नाम की गाथा है बहुत पुरानी
- जय राधा राधा श्री राधा राधा
- स्वागतम कृष्णा शरणागतम कृष्णा
- चिंतन में हो घनश्याम होठों पे राधा नाम
- करामात हो गयी होंठ तो हीले नही और बात हो गयी
- दिलकश तेरा नक्शा है सूरत तेरी प्यारी है
- अपने सब रूठें चाहे हो बदनामी
- हरि नाम मैं क्या बंदिश दिन रात लिजिए
- नमन है आपको प्रभु जी मेरी बाधा को हर लेना