गणराज मेरे घर आ जाना मेरे बिगड़े भाग्य बना जाना

Ganesh Bhajan

गणराज मेरे घर आ जाना
मेरे बिगड़े भाग्य बना जाना।।

मेरे बिगड़े भाग्य बना जाना
गणराज मेरे घर आ जाना
मेरे बिगड़े भाग्य बना जाना।।

तेरी राह में पलक बिछाऊँगी
और भवन सजाऊँ फूलों से
गौरी के लाला आ जाना
मेरे बिगड़े भाग्य बना जाना ।।

तेरा मुखड़ा सुंदर सलोना है
मेरें मन ने तुझे बस जाना है
भोले के दुलारे आ जाना
मेरे बिगड़े भाग्य बना जाना ।।

चंदन चौकी पे बिठाऊँगी
मोदक का भोग लगाऊँगी
मेरे देव प्रभु तुम आ जाना
मेरे बिगड़े भाग्य बना जाना।।

Leave a Comment