अगर रामजी के रस्ते पे जायेंगे

जिन्हे कंकर मिले जिन्हे कांटे मिले
उन्हें फूल कभी तो मिल जायेंगे
अगर रामजी के रस्ते पे जायेंगे

राम ही तो जीवन बगिया का माली
राम ही करे हम सबकी रखवाली
जिन्हे गम है मिले जिन्हे दुःख है मिले
उन्हें सुख है कभी मिल जायेंगे
अगर रामजी के रस्ते पे जाए
अगर रामजी के आदर्श अपनाएंगे
अगर रामजी के रस्ते पे जाए

सारे जगत में रामजी की शान
राम नाम जपले रामजी को ही मान
ओ राम को ही मान
जिन्हे पत्थर मिले जिन्हे रोड़े
उन्हें मोती कभी तो मिल जायेंगे
अगर रामजी के रस्ते पे जाए
अगर रामजी के आदर्श अपनाएंगे
अगर रामजी के रस्ते पे जाए

ना कर कभी भी तू झूठी बाते
सच बोल सुख से काटेंगी दिन राते
जिन्हे शत्रु मिले जिन्हे दुश्मन मिले
उन्हें दोस्त कभी तो मिल जायेंगे
अगर रामजी के रस्ते पे जाए
अगर रामजी के आदर्श अपनाएंगे
अगर रामजी के रस्ते पे जाए

जिन्हे कंकर मिले जिन्हे कांटे मिले
उन्हें फूल कभी तो मिल जायेंगे
अगर रामजी के रस्ते पे जायेंगे
अगर रामजी के आदर्श अपनाएंगे
अगर रामजी के रस्ते पे जायेंगे

Leave a Comment