
अपने सब रूठें चाहे हो बदनामी
Apne Sab Roothe Chaahe Ho Badnaami Lyrics
अपने सब रूठें चाहे हो बदनामी
अपने सब रूठें चाहे हो बदनामी
श्याम सुंदर की मैंने कर ली गुलामी ॥
रोज सुनु में सत्संग जाकर
रोज सुनु में सत्संग जाकर
प्यारे तुम्हे रिझाऊ तेरा नाम गाकर
तुम्हे रिझाऊ तेरा नाम गाकर ॥
कोई कुछ बोले मैंने भर ली हामी
कोई कुछ बोले मैंने भर ली हामी
श्याम सुंदर की मैंने कर ली गुलामी ॥
अपने सब रूठें चाहे हो बदनामी
अपने सब रूठें चाहे हो बदना
श्याम सुंदर की मैंने कर ली गुलामीमी ॥
अपने सब रूठें चाहे हो बदनामी
श्याम सुंदर की मैंने कर ली गुलामी
अपने सब रूठें चाहे हो बदनामी ॥
तेरे दर पर शीश झुकाकर
तेरे दर पर शीश झुकाकर
हाँ सब कुछ पाया मैंने तुमको पाकर ॥
मुझ जैसे खोटे को तुमने कर दिया नामी
मुझ जैसे खोटे को तुमने कर दिया नामी
श्याम सुंदर की मेने कर ली गुलामी
अपने सब रूठें चाहे हो बदनामी
अपने सब रूठें चाहे हो बदनामी ॥
अपने सब रूठें चाहे हो बदनामी
अपने सब रूठें चाहे हो बदनामी
श्याम सुंदर की मैंने कर ली गुलामी ॥
पाप पुण्य में कुछ ना जानू
पाप पुण्य में कुछ ना जानू
अरे भला बुरा क्या में ना पहचानू
हाँ भला बुरा क्या में ना पहचानू ॥
उन्हें क्षमा करना मुझमें हो जो खामी
उन्हें क्षमा करना मुझमें हो जो खामी
श्याम सुंदर की मेने कर ली गुलामी ॥
अपने सब रूठें चाहे हो बदनामी
अपने सब रूठें चाहे हो बदनामी
श्याम सुंदर की मेने कर ली गुलामी ॥
कृष्ण मुरारी गिरधारी
कृष्ण मुरारी गिरधारी
जय नटवर नागर बनवारी
जय नटवर नागर बनवारी
कृष्ण मुरारी गिरधारी
कृष्ण मुरारी गिरधारी
श्री बांके बिहारी लाल कि जय
कृष्ण मुरारी गिरधारी
कृष्ण मुरारी गिरधारी
अपने सब रूठें चाहे हो बदनामी
अपने सब रूठें चाहे हो बदनामी
श्याम सुंदर की मैंने कर ली गुलामी ॥
सिंगर – मुकुल द्विवेदी
Ane Sab Roothe Chaahe Ho Badnami
Shyam Sundar Ki Maine Karli Gulaami
इन टॉप कृष्णा भजन को देखे –
- करके इशारों बुलाए गई रे बरसाने की छोरी राधा गोरी गोरी
- राधा और कृष्णा नाम की गाथा है बहुत पुरानी
- जय राधा राधा श्री राधा राधा
- स्वागतम कृष्णा शरणागतम कृष्णा
- चिंतन में हो घनश्याम होठों पे राधा नाम
- करामात हो गयी होंठ तो हीले नही और बात हो गयी
- दिलकश तेरा नक्शा है सूरत तेरी प्यारी है
- हरि नाम मैं क्या बंदिश दिन रात लिजिए
- नमन है आपको प्रभु जी मेरी बाधा को हर लेना