बाबा तुझे कोई कहे डमरुधारी

बाबा तुझे कोई कहे डमरुधारी,
कोई त्रिपुरारी ऐ बाबा ।।

कोई तुमसा न कोई दानी,
नहीं दूजा कोई तुमसे सानी बाबा।।

ये जग कैलाश पे कर के बसेरा,
रामयी दियो धुनि ऐ बाबा।।

जब तूने पिया विष का प्याला,
तेरा रूप हुआ था निराला हे औघड़।।

देव सब बन गए तेरे ही पुजारी,
डमरू धरी ऐ बाबा।।

तेरे दर पे जो भी है आता,
मन वांछित फल है वो पता हे शम्भू,
तुम्ही जग में हो त्रिनेत्र धारी,
शंकर ऐ दानी हे बाबा ।।

बाबा तुझे कोई कहे डमरुधारी,
कोई त्रिपुरारी ऐ बाबा ।।

Leave a Comment