भगवान मेरा जो यार हुआ

भगवान मेरा जो यार हुआ,
मैं यार ज़मीनी बनने लगा,
संगत के उसके हुआ असर,
दिल यार फकीरी करने लगा,
वो इतना भरोसा करता है,
कि आंख मूँद कर बैठा है।।

मुझे भय नहीं उसका डर बस इतना,
दिल ना उसका तोडू मैं,
खुद से भी यारा प्यार हुआ,
भगवान मेरा जो यार हुआ,
भोला मेरा जो यार हुआ।।

नंगे नंगे पैरा,
मैं ता चढ़नी चढ़ाइयाँ,
आज दिखना मैं तेरा दरबार,
हो मैं तो होना है आज दरबार,
धरम निह पुछदा जात निह दिखदा,
यार मेरा दिलदार,
भोला है भला मेरा यार।।

ओ भोले ओ भोले,
नींद ना जो आये तो कहना,
लोरियां सुना दूंगा मैं,
थोड़ा बहुत गलता,
है पता क्या तुमको भाये,
भर के जेबें दोनों लाये,
बैठो मैं खिला देता हूँ।।

जो होने लगे कमजोर नज़र,
तुम सही डगर दिखला जाना,
बस इतना ही मांगू बहुत मिला है,
और ना कुछ भी चाहूँ मैं,
पूरी है हुई दिल कि दुआ,
भगवान मेरा जो यार हुआ।।

भगवान मेरा जो यार हुआ,
यार हुआ यार हुआ,
भोला मेरा यार हुआ।।

सिंगर – विनय कचोट जी।

Leave a Comment