तेरा मेरा हो गया ब्याह रे गौरा
चढ़े रक्खा चाह रे भोला
मन की बात बताऊ मैं
मेरा घर बार कोन्या
थाने दिखाऊ रे
कई जन्म करा तप ओ भोले
नाम तेरे का करा जप ओ भोले
करके सेवा दिखाउंगी
भोला महादेव मिल गया
और क्या चाहूंगी
पिता हिमाचल के घर जन्मी
लाड चाव से पाली
मेरे जैसे धरती पे
मैंने सोके रात बिताली
विपदा तन्ने उथली रे
मेरा घर बार कोन्या
थाने दिखाऊ रे
दुनिया के रंग ठाट
छोड़ के ऐस अमीरी त्यागी
बांके के दासी शिव कइलसि
प्रेम सहित मैं आ गयी
भोला महादेव मिल गया
और क्या चाहूंगी।।