ऐसी भक्ति हे शम्भू दे दो मुझे

ऐसी भक्ति हे शम्भू दे दो मुझे,रात दिन मैं भजन तेरे गाता रहूं,जैसा भी आए ग़म जिंदगी में मगर,दो वो शक्ति की मैं मुस्कुराता रहूं,ऐसी भक्ति महादेव दे दो हमें,रात दिन हम भजन तेरे गाते रहें।। जब भी देखूं जहाँ और देखूं जिधर,एक बस तू ही तू मुझको आए नजर,दूसरा बिच में कोई आए अगर,उसको … Read more

भोलेनाथ शुक्रिया

भोलेनाथ शुक्रिया भजन लिरिक्स भोलेनाथ भोलेनाथ भोलेनाथ भोलेनाथक्या मांगू बाबा तुझसे सब कुछ दिया है तूनेनाम तो मेरा था पर सबकुछ किया है तूनेनादान था अनजाना तेरी दुनिया से बाबा बेगानामुझपर रहमो करम कर दियाभोलेनाथ भोलेनाथ भोलेनाथ भोलेनाथभोलेनाथ शुक्रिया भोलेनाथ शुक्रिया।। मन में है मंदिर मंदिर में मूरतमूरत में शिव शंकर तेरी सूरतदानी दूजा न … Read more

गाएं ॐ नमः शिवाय हरि ॐ नमः शिवाय

वेद पुराण हर ग्रंथ ऋचाएं,गाएं ॐ नमः शिवाय,पर्वत नदियां दसों दिशाएं,गाएं ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय।। कंकर कंकर में हैं शंकर,घट घट में गूंजे है मंत्र,संत अघोरी मानव दानव,सब मिलकर गाएं,गाएं ॐ नमः शिवाय,वेद पुराण हर ग्रंथ ऋचाएं,पर्वत नदियां दसों दिशाएं,गाएं ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय।। जटा में गंगा शशि मस्तक पे,अंग भभूत … Read more

भोले तेरा अंत ना पाया भोले नाथ कैलाश वसिया

भोले तेरा अंत ना पायाभोले नाथ कैलाश वसिया भोले तेरा अंत ना पायाभोले नाथ कैलाश वसिया मान सरोवर अमर किनारामदी महेश कला तेरे चार धाम को प्रणामडमरू वालिया चार धाम को प्रणामडमरू वालिया भोले तेरा अंत ना पायाभोले नाथ कैलाश वसिया ब्रह्मा विष्णु देवी देवीकरते तेरा ध्यानभक्त करे गुण गानडमरू वालिया तेरा भक्त करे गुण … Read more

मुझे भी करदे खुशहाल मेरे भोले बाबा कब तक रहुंगा इस हाल

मुझे भी करदे खुशहाल मेरे भोले बाबा कब तक राहुंगा इस हाल मुझे भी करदे खुशहाल मेरे भोले बाबा कब तक राहुंगा इस हाल मैंने सुना की तू दयालु बड़ा हैजिसको भी देखो तेरे दर पे खड़ा है चौखट पे मेरा भी है भारीमेरे भोले बाबा कब तक राहुंगा इस हाल हर हर बम बम … Read more

भोला नहीं माने रे नहीं माने मचल गए नचबे को

भोला नहीं माने रे नहीं माने मचल गए नचबे कोभोला नहीं माने रे नहीं माने मचल गए नचबे को बांध बांध डमरू बाजे प्यारी नच रहे भोले भंडारीकैसे लहर लेहर लगे लहराने मचाल गए नचबे कोभोला नहीं माने रे नहीं माने मचल गए नचबे को भंगारा डिस्को कच्छू ना जाने तांडव के हो गए दीवानेभंगारा … Read more

हे शिव मेरे अपनी करुणा मुझ पर भी बरसा

ॐ नमः शिवाय नमः शिवाय हे शिव मेरे अपनी करुणा मुझ पर भी बरसातन को तीरथ मान को पवन गंगा घाट बना हे शिव मेरे अपनी करुणा मुझ पर भी बरसातन को तीरथ मान को पवन गंगा घाट बना सबका दुख अपना दुख समझौताधर्म यही हो मेरा अवगुण सारे गन में बदलूकर्म यही हो मेरा … Read more

सारे जग का है वो रखवाला मेरा भोला है जग से निराला

सारे जग का है वो रखवालामेरा भोला है जग से निराला सारे जग का है वो रखवालाहा मेरा भोला है जग से निराला बम भोला बम भोला बम भोलाबम भोला बम भोला बम भोला एक चोर खड़ा शिव मंदिर मेंपाप था उसके अंदर में घंटा आया उसी नजरीजो था शिव के सर उपारीलेकिन था वो … Read more

शिव शिव रटले रे बंदे जीवन है ये थोड़ा

विघन हरन गौरी के नैनन्दोसुमिर सदा सुखदयी रेतुलसी दास जो गणपति सुमिरेकोटि विघन ताल जाय रे प्रेम से बोलो महाकालेश्वर बाबा की जय शिव शिव रटले रे बंदेजीवन है ये थोड़ादौडा जाए रे समय का घोड़ा शिव शिव रटले रे बंदेजीवन है ये थोड़ादौडा जाए रे समय का घोड़ा ना तेरा ना मेरा बाबूइस्स गोडे … Read more

कैलाश वाले भोले बाबा तोरी सूरत है सबसे निराली

तेरी जटा से गंगा की धारा निकलती हैतेरे दरबार में सारे संसार की खुशी मिलती है तराफ़ी तेरी सुनी संतो सेमैंने नज़र तेरे मंदिर में डालीकैलाश वाले भोले बाबातोरी सूरत है सबसे निराली कैलाश वाले भोले बाबातेरी सूरत है सबसे निराली मुंड की माला डमरू वालाजटा में जोगी तूने गंगा संभली कैलाश वाले भोले बाबातेरी … Read more