देवो में देव महादेव शिव शंकर संग है सदाशिव महादेव शिव शंकर

देवो में देव महादेव शिव शंकर
संग है सदाशिव महादेव शिव शंकर
वो है भोले बाबा मेरे भोले बाबा
वो है भोले बाबा मेरे शंभू बाबा।।

गायक – हनी, संदीप

जाता में जिनके गंगा मैया विराजे
दिल में विराजे मैया पार्वती
वो है भोले बाबा मेरे भोले बाबा
वो है भोले बाबा मेरे शंभू बाबा।।

ना सोना ना कोई चंडी ना कोई धन माया
आया मैं आया भोले डर तेरे आया
आया आया मैं आया शंभु डार तेरे आया

जबसे पाया है भोले मैं तो जग भूला
तेरे भक्तो ने भोले बस तुमको पूजा

आओ महादेवा कभी दर्श दीखाने
दुनिया को छोड़ आया तेरे मैखाने ।।

वो है भोले बाबा मेरे भोले बाबा
वो है भोले बाबा मेरे शंभू बाबा
शंकर तेरीपुरारि जटा धारी।।

भांग धतूरा अंखिया में जला
पीलिया बोले तूने विष का प्याला।।

वो है भोले बाबा मेरे भोले बाबा
वो है भोले बाबा मेरे शंभू बाबा।।