
जय आशुतोष जय ओमकारा,
जय जगदीशा जय पुष्कर,
जय शंकर जय लोकपाल,
जय नटराज जय महाकाल,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ।।
तेरा रूद्र रूप संकट मोचन,
तेरा प्रेम रूप पाप बुलाये,
तेरा नाग भूषण अहंकार जलाये,
तेरे केश में गगन अमृत पाए,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ।।
बायीं आंख में है सर्व प्यार,
दायी आंख में सच्चा है न्याय,
तीसरी आँख में परम ज्ञान,
नष्ट करे संसार अगर ये खुल जाए,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ।।
जय नीलकंठ जय भस्म धारी,
बाजे डमरू साजे जग ये सारा,
नम्र त्रिशूल शरीर मन आत्मा,
प्रदान करे सबको मोक्ष न्यारा।।
जय आशुतोष जय ओमकारा,
जय जगदीशा जय पुष्कर,
जय शंकर जय लोकपाल,
जय नटराज जय महाकाल,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ।।