आज ख़ुशी का दिन है आया प्रगटे श्याम बिहारी
खाटू नगरी सज गयी प्यारे झूमे सब नर और नारी
बोलो खाटू नरेश की जय लखदातार की जय
आ गई ग्यारस की ये रात भजनो की है सोगात
रंग बिरंगे फूलो से सजा बाबा का दरबार
माखन मिश्री का देखो केक मंगवाया
इतर से मेहके दरबार
ज्योत जगी है देखो मेरे श्याम धनि की
देखो छाई है अजब बहार
जन्म दिन श्याम का झूमो नाचो सब दे दे ताल
ये उत्सव श्याम का झूमो नाचो सब दे दे ताल
आज लगा मेला मेरे बाबा का भारी
हो दर पे शीश जुकाते देखो सारे नर नारी
हीरे मोती से तेरा भागा सजाया
लगी किनारी घोटे धार
तीन बाण धारी मेरा सांवला सलोना
देखो हो गया है लीले असवार
जन्म दिन श्याम का झूमो नाचो सब दे दे ताल
तू छेलछबीला है तू बड़ा रंगीला है
तुझे भजन लगे प्यारे तू बड़ा रसीला है
मुरली बजाए देखो सब को रिजाये
देता है सब को वरदान
हमने बुलाया तुमे अपने आंगन में
हमे दर्शन दिखा दो बाबा श्याम
जन्म दिन श्याम का झूमो नाचो सब दे दे ताल
तेरी अमर कहानी है तू शीश का दानी है
हारे का सहारा है चंदू तो प्यारा है
बिगड़ी हमारी बनानी पड़े गी नैया लगा दो पार
अपनी भगती का हमे वरदान देदो
कर दो लाखो करोडो की बोछार
जन्म दिन श्याम का झूमो नाचो सब दे दे ताल