जनम दिवस है आपका मनाने को
हम सब हैं व्याकुल बड़े हुए
इस दिन की खातिर हमने ख्वाब बड़े ही सजाये हैं
प्यार भरा दिल लेकर के दर पे तुम्हारे आये हैं
जनम दिवस है आपका
माखन मिश्री मेवे का हमने केक बनाया है
आकर इसको चख लेना प्रभु भाव भी इसमें मिलाया है
जनम दिवस है आपका
सुन्दर सुन्दर मनमोहक द्वार बड़ा ही सजाया है
आज तुम्हारे भगतों ने बड़े चाव से तुम्हे बुलाया है
जनम दिवस है आपका
Happy Birthday to You
Happy Birthday to You my Dear Kanha
Happy Birthday to You