
मेरे जय जय भोले बाबा
मेरे जय जय भोले नाथ
जपले मन से शिव का नाम
बन जायेंगे बिगड़े काम ।।
जग में यही एक पावन नाम
जो आता है सब के काम।।
जपले मन से शिव का नाम
नमः शिवाये ॐ नमः शिवाये।।
इससे श्रद्धा से जो ध्याये है
उसे पल में पार लगाए है
कोई कुछ दुःख संकट नहीं आता है
जो शिव का अलख जगाता है।।
वो सुख सम्पति सब पता है
जो शिव का ध्यान लगता है
जो शिव की शरण में आता है
भाव सागर तर जाता है
जो शिव की महिमा गता है
वो शिव पद अंत में पता है।।
जपो मन से बस तुम शिव का नाम
जपले मन से शिव का नाम ।।
मेरे जय जय भोले बाबा
मेरे जय जय भोले नाथ
जपले मन से शिव का नाम
बन जायेंगे बिगड़े काम ।।