जय पवन स्वरुप हरे

खाटू श्याम जी के घोड़े की आरती हिंदी लिरिक्स

बोलिये लीले के असवार की जय


पवन स्वरुप हरे, जय पवन स्वरुप हरे,
भक्त सहायक बन के, भक्त सहायक बन के,
जन दुःख दूर करे, जय पवन स्वरुप हरे

पग पैजनिया सोहे, सुन्दर जीन कसे,
बाबा सुन्दर जीन कसे,
लीला नाम तिहारो, लीला नाम तिहारो,
हृदय में श्याम बसे, जय पवन स्वरुप हरे

गले घंटियों की माला, कलंगी सर सोहे,
कलंगी सर सोहे
मधुरी चाल तुम्हारी, सुन्दर चाल तुम्हारी,
सुर नर मन मोहे, जय पवन स्वरुप हरे

जब तक इस धरती पे, श्याम की ज्योत जगे,
बाबा श्याम की ज्योत जगे, बाबा श्याम की ज्योत जगे,
तब तक श्याम प्रभु संग, तेरा नाम चले,
जय पवन स्वरुप हरे

हार के दुनियाँ से जब,
भक्त पुकार करि, बाबा भक्त पुकार करि,
तब तब पीठ चढ़ाए , दीन दयाल हरी,
जय पवन स्वरुप हरे

तुम हो श्याम के प्यारे,
सुन्दर छवि न्यारी, तेरी सुन्दर छवि न्यारी,
सो सौ बार दंडवत, करते नर नारी,
जय पवन स्वरुप हरे

गुड़ और चना परम प्रिय,
जो जन भोग धरे, तेरा जो जन भोग धरे,
कहत किशन बृजवासी,
बाबा कष्ट करे, जय पवन स्वरुप हरे
पवन स्वरुप हरे, जय पवन स्वरुप हरे,
भक्त सहायक बन के, भक्त सहायक बनके,
जन दुःख दूर करे, जय पवन स्वरुप हरे

पवन स्वरुप हरे, जय पवन स्वरुप हरे
पवन स्वरुप हरे, जय पवन स्वरुप हरे

Leave a Comment