
जोड़ी जब तोसे डोरी चूनर कोरी सजे मोरी ऐसे जैसे
कोई लेहराके चले कोई लेहराके चले ।।
पूछो ना जाए कहाँ
चाहे ले जाए जहां
साया बन चालू मैं
तो जैसे कोई जोगनिया
प्रेम रंग रची रची
सँवारे सजी सजी
मैना कुछ कहूँ कहूँ
मैं तो छोड़ू सारी दुनिया।।
जोड़ी जब तोसे डोरी चूनर कोरी सजे मोरी ऐसे जैसे
कोई लेहराके चले कोई लेहराके चले ।।
अचरा ऐसे उड़े जैसे कोई पीछे मुड़े
पिया से मिले गोरी ऐसे जैसे दो कलियाँ
मेरा सुख मेरी ख़ुशी खोने ना दूंगी कभी
मिले जब गले मेरे जाएगी सोई जागे सोई रंग रैलियां ।।
जोड़ी जब तोसे डोरी चूनर कोरी सजे मोरी ऐसे जैसे
कोई लेहराके चले कोई लेहराके चले ।।