कन्हैया दिल लूट लिया

YouTube Fallback Thumbnail

कन्हैया दिल लूट लिया

Bus Ek Jhalak Dikhake Dil Loot Liya

एक तेरी प्यारी सूरत से,
बस हो ही गया है प्यार मुझे,
खाई है ज़माने की ठोकर,
अब तुहि मिला दिलदार मुझे,

बस एक झलक दिखाके हाये,
लट काली लटकाके दिल लूट लिया,
श्याम दिल लूट लिया,
कन्हैया दिल लूट लिया,
हां जी हां दिल लूट लिया ॥

अपना मुझे बनाके हाये,
अपना मुझे बनाके हाये, नज़ारे मिला मिला के
श्याम दिल लूट लिया,
कन्हैया दिल लूट लिया,
हां जी हां दिल लूट लिया ॥

नैनो नैनो के तीर तूने दिल पर मेरे चलाये,
हम हुए तेरे कन्हैया क्यों अब हमे रुलाये,
ख्वाबो में मेरे आके,
मुझे दीवाना सा बनके दिल लूट लिया,
श्याम दिल लूट लिया,
कन्हैया दिल लूट लिया,
हां जी हां दिल लूट लिया ॥

पायल पायल के तेरे घुँघरू जब मस्त डोलते है,
कानो में दीवानो के अमृत सा घोलते है,
एहसास एक जगाके,
मुझे प्यार में फसा के दिल लूट लिया,
श्याम दिल लूट लिया,
कन्हैया दिल लूट लिया,
हां जी हां दिल लूट लिया ॥

जोगी दीवाना तेरा फ़रियाद कर रहा है,
तेरे नाम का एक पागल,
तुझे याद कर रहा है,
तेरे नाम का एक पागल,
तुझे याद कर रहा है,
दिल बेधड़क लगाके,
पागल मुझे बनके दिल लूट लिया,
श्याम दिल लूट लिया,
बाबा दिल लूट लिया,
कन्हैया दिल लूट लिया,
हां जी हां दिल लूट लिया ॥

सिंगर – विमल दीक्षित पागल

Sadiyo Ki Ashiqi

Singer – Vimal Dixit Pagal

इन कृष्णा के भजनो को भी देखे –

Leave a Comment