
खाटू में बाबा तेरो निराला धाम
कलयुग में हारे को सहरो एक तेरो ही नाम
खाटू में बाबा ……………
राजस्थानी की धोरी धरती वहीँ हैं पावन खाटू नगरी
खाटूधाम में आप विराजे दर्शन हो सुबह शाम
खाटू में बाबा ……………
श्याम कुंड में स्नान करता रोग शोक सब उसका हरता
जय श्री श्याम धूनी रमा ले बजन जाए बिगड़े काम
खाटू में बाबा ……………
तरह सीढ़ी चढ़ के जो जाए तेरे पावन दर्शन पाए
मनोकामना पूरी करता लखदातार वो श्याम
खाटू में बाबा ……………