खाटू वाले के भवन में सज्जनो हो रही जय जैकार
मेरे बाबा के भवन में सज्जनो हो रही जय जैकार
हो रही जय जैकार बहन में हो रही जय जैकार
खाटू वाले के भवन में
फागुन के महीने में तेरा मेला भरे अपार
दूर दूर से आवे यात्री आवे नर और नार
खाटू वाले के भवन में
तेरे नाम की अद्भुत माया जाने सब संसार
आज हमें भी दर्श दिखा के कर दो भाव से पार
खाटू वाले के भवन में
कितने ही भक्त उबारे तूने असुरो को दिया मार
तेरे रूप के दर्शन करने आया तेरे द्वार
खाटू वाले के भवन में
जाग्रति मंडल के सपनो को कर दे अब साकार
हरी किशन शर्मा का बाबा कर दे बेडा पार
खाटू वाले के भवन में