खाटू वाले तू हमेशा मेरे साथ रहे,
मेरे सर पे सदा तेरा हाथ रहे,
खाटू वाले तू हमेशा मेरे साथ रहे,
ये दुनिया हो के वो दुनिया,
तेरी मेरी हमेशा मुलाकात रहे,
खाटू वाले तू हमेशा मेरे साथ रहे,
कोई फूल खिले न खिले ग़म नहीं,
कोई अपने मिले ना मिले ग़म नहीं,
कुछ और बने ना बने ग़म नहीं,
तेरी किरपा की वर्षा बरसात रहे,
खाटू वाले तू हमेशा मेरे साथ रहे,
तेरे नाम की जपते हैं माला सभी,
कुछ और बाबा हमें आता नहीं,
किसी को भी बहकाना आता नहीं,
बस तेरी दया से ये व्यापार चले,
खाटू वाले तू हमेशा मेरे साथ रहे,