कोई ऐसा करिश्मा कर दे सब पहले जैसा हो जाए

कोई ऐसा करिश्मा कर दे,
सब पहले जैसा हो जाए,
कोई ऐसा करिश्मा कर दे,
सब पहले जैसा हो जाए,

बच्चो के दुःख माँ हर दे
बच्चो के दुःख माँ हर दे
सब पहले जैसा हो जाए,
कोई ऐसा करिश्मा कर दे,

ये कैसी आई बीमारी माँ
ये सारीदुनिया हारी माँ
हम सब को तेरा सहारा है
ना कोई और हमारा है
भव सागर पार करदे
सब पहले जैसा हो जाए
कोई ऐसा करिश्मा कर दे,

अपनों से हो गई दुरी माँ
ये कैसी है मज़बूरी माँ
ये कैसी ख़ामोशी छाई है
दुखो की घड़ी माँ आई है
तू सुख की मेहर कर दे
सब पहले जैसा हो जाए
कोई ऐसा करिश्मा कर दे,

हम जैसे भी है तेरे है
बिन तेरे माँ अधूरे है
वैभव की ये अरदास माँ
चरणों में सबकी आस माँ
ये अर्जी पूरी करदे
सब पहले जैसा हो जाए
कोई ऐसा करिश्मा कर दे,
सब पहले जैसा हो जाए

सिंगर – वैभव अरोरा

Leave a Comment