लेने आया हूँ चरणों की धुल मेरे श्याम

पावन दर है तेरा मैं हाथ जोड़ खड़ा
मुझको मेरे गुनाह है कुबल मेरे श्याम
लेने आया हूँ चरणों की धुल मेरे श्याम

मोर छड़ी है बाबा सुना तेरे हाथ में
शान निराली बाबा तेरी हर बात में,
मुझको देदो पनाह माफ़ कर दे गुनाह
मेरी विनती को करो लो कबुल मेरे श्याम
लेने आया हूँ चरणों की धुल मेरे श्याम

जो भी सवाली बाबा दर तेरे आया है
सीने से लगाया तूने न कभी ठुकराया है
मेरा कर दो उधार मिले चरणों का प्यार
राम तुम ही हो मेरे रसूल मेरे श्याम
लेने आया हूँ चरणों की धुल मेरे श्याम

सच्ची सरकार खाटू वाली सरकार है
भगतो को देता बाबा जीने का सार है,
जीवन बदले मेरा मैं आस लेके खड़ा
मेरी अर्जी को जाना भूल मेरे श्याम
लेने आया हूँ चरणों की धुल मेरे श्याम

Leave a Comment