जिन्हे चाहिए दौलत मैया उनको दौलत दे दे
जिन्हे चाहिए शोहरत उनको शोहरत दे दे
मैं मागू तेरे चरणों में मैया मुझको पनाह दे दे
जिन्हे चाहिए दौलत मैया उनको दौलत दे दे
जिन्हे चाहिए शोहरत उनको शोहरत दे दे
कोई चाहे सोना चंडी कोई हीरा मोती
अंधे को चाहत मैया नैनो की ज्योति
जिन्हे चाहिए दौलत मैया उनको दौलत दे दे
जिन्हे चाहिए शोहरत उनको शोहरत दे दे
मैं मागू तेरे चरणों में पनाह मैया मुझको पनाह दे दे
मैं तो दीवाना मैया तेरे दरबार का
ना कोई चाहत मैया धंधा कारोबार का
जिन्हे चाहिए दौलत मैया उनको दौलत दे दे
जिन्हे चाहिए शोहरत उनको शोहरत दे दे
मैं मागू तेरे चरणों में पनाह मैया मुझको पनाह दे दे
तेरे दरबार का माँ मैं हूँ भिखारी
दे दो दरश मैया अर्जी हमारी
जिन्हे चाहिए दौलत मैया उनको दौलत दे दे
जिन्हे चाहिए शोहरत उनको शोहरत दे दे
मैं मागू तेरे चरणों में पनाह मैया मुझको पनाह दे दे