मैं तेरी हो गयी श्याम शोर है गली गली

मैं तेरी हो गयी श्याम, शोर है गली गली,
गली गली रे गली गली रे गली गली रे,
मैं तो हो गयी बदनाम शोर है गली गली,
तुमसे प्रेम हुआ है जबसे,
छोड़ दिया हर आँगन तबसे,
मेरी होगयी नींद हराम शोर है गली गली,
मैं तेरी हो गयी श्याम, शोर है गली गली।।

लूट गयी तेरे प्यार में कान्हा,
जग सारा लागे बेगाना,
बेदर्दी बेदर्दी हो बेदर्दी ,
हो बेदर्दी घनश्याम शोर है गली गली,
मैं तेरी हो गयी श्याम, शोर है गली गली।।

सोवत जागत तुहि तू है,
आगे तू और पीछे तू है,
है निशदिन आठों याम,
शोर है गली गली,
मैं तेरी हो गयी श्याम,
शोर है गली गली।।

जाऊ कहा अब कोई न मेरा,
मैं तेरी और तू है मेरा,
न दुनिया से कोई काम,
शोर है गली गली,
मैं तेरी हो गयी श्याम,
शोर है गली गली।।

गली गली रे गली गली रे
मैं तो हो गयी बदनाम शोर है गली गली
तुमसे प्रेम हुआ है जबसे
छोड़ दिया हर आँगन तबसे
मेरी होगयी मेरी होगयी नींद हराम शोर है गली गली
मैं तेरी हो गयी श्याम,
शोर है गली गली।।

Mai To Teri Ho Gyi Shyam !! Singer- Manisha Jain !! Krishna Bhajan!!

Leave a Comment