मैं तो रंग गया रे इस भोले के रंग में

मस्ती सी छायी है भरया उमंग में
मैं तो रंग गया रे इस भोले के रंग में।।

देखे से या दुनिया सारी प्यारा लगे से मैंने भोला भंडारी
देखे से या दुनिया सारी प्यारा लगे से मैंने भोला भंडारी
आज जीतना से मैंने आज भक्ति की जंग में
मैं तो रंग गया रे इस भोले के रंग में।।

मस्ती सी छायी है भरया उमंग में
मैं तो रंग गया री भोले के रंग में।।

जल्दी चिलम का सुट्टा लगाओ
भर के भांग का लोटा पिलाओ
मैं तो रंग गया रे इस भोले के रंग में।।

सजा हुआ हर द्वार सारा भोले मैंने लगे प्यारा
तीनो लोक में तेरे नाम के लगते है जयकारे
डमरू वाले भोले बाबा हर कोई तुझे पुकारे
मैं तो रंग गया रे इस भोले के रंग में।।

अच्छी लागे से मैंने भोले की बूटी
जल्द चढ़ाना मंगल खापुटी
राहुल चाले गए अंकुर के सांग में
मैं तो रंग गया रे इस भोले के रंग में।।

Masti See Bharya Umang Mein
Main To Rang Gayo Re
Bhole Ke Rang Mein

Masti See Bharya Umang Mein
Main To Rang Gayo Re
Bhole Ke Rang Me

Leave a Comment