जैसा चाहो मुझको समझना बस इतना ही तुमसे कहना
मांगने की आदत मेरी जाती नहीं तेरे आगे लाज मुझे आती नहीं
बड़े बड़े पैसेवाले भी तेरे द्वारे आते हैं
मुझको हैं मालुम की वो भी तुझसे मांग के खाते हैं
देने में तु घबराता नहीं देने में तु घबराता नहीं
तेरे आगे लाज मुझे आती नहीं
जैसा चाहो मुझको समझना बस इतना ही तुमसे कहना
मांगने की आदत मेरी जाती नहीं तेरे आगे लाज मुझे आती नहीं
तुझसे बाबा शर्म करू तो और कहां मैं जाऊंगा
अपने इस परिवार का खर्चा बोलो कहां से लाऊंगा
दुनिया तो बिगड़ी बनाती नहीं दुनिया तो बिगड़ी बनाती नहीं
तेरे आगे लाज मुझे आती नहीं
जैसा चाहो मुझको समझना बस इतना ही तुमसे कहना
मांगने की आदत मेरी जाती नहीं तेरे आगे लाज मुझे आती नहीं
तु ही कर्ता मेरी चिंता खुब गुजारा चलता हैं
कहे रवि की तुझसे ज्यादा कोई नहीं कर सकता हैं
हां ये सच है तुझसे ज्यादा कोई नहीं कर सकता है
झोली हर कही फैलाई जाती नहीं झोली हर कही फैलाई जाती नहीं
तेरे आगे लाज मुझे आती नहीं
जैसा चाहो मुझको समझना बस इतना ही तुमसे कहना
मांगने की आदत मेरी जाती नहीं तेरे आगे लाज मुझे आती नहीं
जैसा चाहो मुझको समझना बस इतना ही तुमसे कहना
मांगने की आदत मेरी जाती नहीं तेरे आगे लाज मुझे आती नहीं